
बहराइच – जिले के रूपईडीहा क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि चार अन्य को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। रूपईडीहा थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में कई चोरियों को अंजाम देने वाले बदमाश एक चार पहिया वाहन से सहाबा गांव की ओर जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर वाहन को रोकने की कोशिश की।पुलिस को देखते ही कार सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने चारों बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
मौके से पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों की पहचान मुनव्वर, जोखे, छोटेलाल और बबलू खान के रूप में हुई है, जो लखीमपुर खीरी के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इन बदमाशों पर ₹10,000 से ₹15,000 तक का इनाम घोषित था। घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है
