लोकतंत्र का पर्व : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 64 प्रतिशत से अधिक मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में प्रदेश ने अब तक अपनी चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे उच्च मतदान प्रतिशत दर्ज किया है। इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया के अनुसार शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत लगभग 64.46% रहा, जिससे यह अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी बनी।

18 जिलों में सबसे अधिक भागीदारी बेगूसराय में रही, जहाँ 67.32 % मतदान हुआ। इसके बाद गोपालगंज में 64.96 % और मुजफ्फरपुर में 64.63 % मतदान दर्ज हुआ। वहीं राजधानी पटना में यह आंकड़ा अब तक 55.02 % के लगभग है।
कई जिलों में मतदान निर्बाध तथा शांतिपूर्वक रहा, चुनाव आयोग ने कहा कि 143 शिकायतें मिली थीं जिनमें सभी का निपटारा तुरंत कर लिया गया।
इस बीच, नरेन्द्र मोदी ने जनता के जोश को “लोकतंत्र का त्योहार” बताते हुए कहा कि इससे यह संकेत मिलता है कि (एनडीए) को अप्रत्याशित बहुमत मिल सकता है।

वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई और अधिकतर स्थानों पर शाम 6 बजे तक आयोजित की गई, कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों से मतदान शाम 5 बजे समाप्त किया गया।

इस पहले चरण के नतीजे अगले चरण और राज्य की राजनीतिक दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!