फेमस ट्रैवल इंफ्लुएंसर अनुनय सूद का निधन हो गया है | अनुनय के परिवार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी | अनुनय सूद 32 साल के थे |
फिलहाल उनकी मौत का कारण (Anunay Sood Death Reason) अभी सामने नहीं आया है |
मशहूर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर होने के साथ-साथ अनुनय सूद एक फोटोग्राफर भी थे | अनुनय के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स थे | अनुनय सूद अपनी वीडियों के जरिए लोगों को ट्रिप की टिप्स देते थे और दुनिया की खुबसूरत जगहें दिखाते थे | अनुनय ने निधन से पहले अपना जो लास्ट पोस्ट लोगों के साथ शेयर किया था वो लॉस वेगास का था |
