बहराइच : उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड व आईजीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा बैठक किया गया |
बैठक के दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निस्तारण के सम्बन्ध में की गई कार्यवाही का प्रभावी अनुश्रवण करते हुए रैंक में सुधार लाये ताकि जनपद की रैंकिंग प्रभावित न होने पाये।
डीएम ने कहा कि निचले स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा निस्तारण की गुणवत्ता में उदासीनता व लापरवाही बरते जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही अमल में लायी जाय।
आईजीआरएस सन्दर्भों की समीक्षा के दौरान डीएम ने सम्बन्धित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निस्तारण में संतुष्टि व असंतुष्टि पर विशेष ध्यान दिया जाये, क्योंकि इसी से जनपद की रैंकिंग का निर्धारण किया जाता है।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी दशा में आईजीआरएस संदर्भाे का निस्तारण 70 प्रतिशत से कम संतुष्टि नहीं होनी चाहिए। उन्होनें कहा कि 70 प्रतिशत से कम संतुष्टि वाले विभाग विशेष प्रयास कर सुधार लायें।
आईसीडीएस विभाग की समीक्षा के दौरान डीएम ने 0-6 वर्ष के एक्टिव बच्चों की संख्या की जानकारी प्राप्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि सैम-मैम बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाये जाने का प्रयास करें। डीएम ने ऐसे बच्चों का फालोअप करते रहने का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, सीएमओ डॉ संजय कुमार, डीडीओ राज कुमार, पीडी डीआरडीए मनीष कुमार, डीआईओएस सर्वदानन्द, बीएसए आशीष कुमार, डीएसओ नरेन्द्र तिवारी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी घासीराम, ईओ प्रमिता सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
