बहराइच : चेकिंग अभियान के दौरान 631 को किया गया सीज़ 1029 वाहनों का चालान

बहराइच  : उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में यातायात माह के दौरान चेकिंग अभियान के दौरान 631 को किया गया सीज़ 1029 वाहनों का किया गया चालान | सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (ARTO) ओ.पी. सिंह ने बताया कि जनपद बहराइच में 01 जनवरी 2025 से 10 नवम्बर 2025 तक परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड यात्री वाहनों, ओवरलोड माल वाहनों एवं अनाधिकृत संचालित वाहनों के विरुद्ध पुलिस विभाग, परिवहन निगम (रोडवेज) के अधिकारियों के साथ संयुक्त अभियान चलाकर संचालित वाहनों के विरुद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है।

ए.आर.टी.ओ. श्री सिंह ने बताया कि अभियान अन्तर्गत 168 बस व मिनी बस का चालान किया गया है तथा 78 वाहनों को बन्द किया गया है। इसी प्रकार अन्य यात्री वाहनों अन्तर्गत 418 का चालान तथा 238 को बन्द करने की कार्यवाही की गई है। श्री सिंह ने बताया कि इसी अवधि मे 339 ओवर लोड वाहनों का चालान व 228 को बन्द (सीज़) करने के साथ-साथ 104 ट्रैक्टर ट्रालियों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गई तथा 87 को बन्द किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि प्रवर्तन की कार्यवाही के दौरान प्रशमन के रूप में 218.10 लाख रूपये का अर्थ लगाया गया है।

श्री सिंह ने बताया कि जनपद में अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों के विरूद्ध परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से आवेरलोड (माल/यात्री) वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!