बहराइच : जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि जनपद बहराइच में बहुद्देशीय हब निर्माण हेतु ग्राम कलवारी, गबरखा व भवनियापुर टिकुरी परगना चर्दा तहसील नानपारा बहराइच की कुल 1.2495 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित है।
डीएम ने बताया कि भूमि अर्जन, पुनर्वासन और पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार (उ.प्र.) नियमावली-2016 के नियम-7 के अन्तर्गत उपरोक्तानुसार सामाजिक समाघात निर्धारण रिपोर्ट एवं सामाजिक समाघात प्रबन्ध योजना के क्रियान्वयन हेतु कपूरथला परिसर स्थित कार्यालय विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी में विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, बहराइच द्वारा 17 नवम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से लोक सुनवाई की जायेगी।
डीएम श्री त्रिपाठी ने अर्जन हेतु प्रस्तावित भूमि में हित रखने वाले सभी व्यक्तियों से अपेक्षा की है कि 17 नवम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से लोक सुनवाई में उपस्थित होकर सम्बन्धित ग्रामों में स्थित भूमि के सम्बन्ध मे सामाजिक समाघात आंकलन रिपोर्ट एवं सामाजिक समाघात प्रबन्ध योजना पर अपनी आपत्ति अथवा सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं। डीएम ने बताया कि नामित एजेन्सी ई.एन.वी. डेवलपमेण्टल असिस्टेंस सिस्टम्स (1) प्रा.लि., सी-363, इंदिरा नगर, लखनऊ दूरभाष नम्बर ़915224007470 व 4107624 तथा टेलीफैक्स नम्बर 0522-4021236 द्वारा सामाजिक समाघात निर्धारण रिपोर्ट एवं सामाजिक समाघात प्रबन्ध योजना तैयार की गई है।
