बहराइच : आज बुधवार को जिला उद्यान कार्यालय एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत पर जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी द्वारा कृषको को प्याज और लहसुन के बीज वितरित किये गए |
उन्होंने बताया कि शासन एवं निदेशालय स्तर से इमपैनल्ड कम्पनियों बापना सीड्स कम्पनी, ट्रोपिका सीड्स कम्पनी एवं इनवेस्टिव सीड्स प्रा.लि., बैंगलोर द्वारा जिला उद्यान कार्यालय, बहराइच में शाकभाजी बीज के स्टाल लगाये गये। जिले के शाकभाजी एवं मसाला बीज उत्पादक किसानों द्वारा स्टालों का अवलोकन करते हुए शाकभाजी बीज क्रय करने में अभिरूचि दिखायी गई।
जिला कृषि अधिकारी ने यह भी बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत मंगलवार को सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड द्वारा लहसुन एवं प्याज बीज वितरण कार्यक्रम के शुभारम्भ के पश्चात जिला उद्यान कार्यालय, बहराइच में कृषकों को बीज का वितरण भी किया गया।
