बहराइच : महिला कल्याण एंव बाल विकास विभाग के तत्वावधान में ‘‘मिशन शक्ति‘‘ विशेष अभियान फेज 5.0 के अन्तर्गत बालिकाओं तथा महिलाओं द्वारा सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम (मेगा इवेन्ट) के तहत उच्च माध्यमिक विद्यालय नानपारा की कक्षा 03 की छात्रा आराध्या गुप्ता को सांकेतिक रूप से मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पदभार दिया गया।
कार्यालय पहुंचने पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर छात्रा का स्वागत किया तथा अपनी कुर्सी पर बैठाकर कक्ष में मौजूद चिकित्साधिकारियों से छात्रा का औपचारिक परिचय कराते हुए सीएमओ के पदेन उत्तरदायित्वों के बारे में जानकारी भी प्रदान की। इस अवसर पर डीएचईआईओ बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
