विशेश्वरगंज कंछर : शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस थाना अध्यक्ष राजकुमार पांडेय द्वारा आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता पयागपुर के तहसीलदार अंबिका चौधरी ने किया। इस दौरान कुल आठ शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें सभी राजस्व विभाग से संबंधित थीं।
प्राप्त शिकायतों में मुख्य रूप से भूमि विवाद से संबंधित मामले थे। इनमें शुकुल पुरवा निवासी राजकुमार पुत्र रामरेखा, ठाकुर पुरवा निवासी कृष्ण कुमार पुत्र राजकिशोर, शुकुल पुरवा निवासी विशंभर पुत्र नकछेद, लखनपुर झूरीकुईयां निवासी कृपाराम पुत्र जोधा, बड़ागांव निवासी आनंद पुत्र रंजीत और ग्राम चंद्रावां निवासी रामदीन के मामले शामिल थे।
तहसीलदार अंबिका चौधरी ने सभी शिकायत पत्रों को संबंधित ग्राम सभा के लेखपालों को सौंप दिया। उन्होंने लेखपालों को सख्त निर्देश दिए कि वे मौके पर जाकर स्थलीय परीक्षण करें और पारदर्शिता के साथ उनका समाधान सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर राजस्व विभाग से राजस्व निरीक्षक मंशाराम, पवन सिंह, शिवनाथ पांडे, अंशुमान मिश्र, ऋषभ पांडेय, कुलदीप तिवारी उपस्थित रहे। पुलिस विभाग से एसएसआई नर्सिंग सिंह, एसआई भुद्दुर वर्मा, दिग्विजय सिंह, अरविंद प्रताप शाही, अरुण कुमार गौतम, अंजनी कुमार राय और आरक्षी धर्मवीर आर्य, योगेंद्र नाथ यादव, प्रियंका यादव, शंभू नाथ यादव, राधेश्याम यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
