महागठबंधन  को बिहार में मिल रही मजबूती : खड़गे

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि महागठबंधन आत्मविश्वास से भरा है और सक्रियता से काम कर रहा है। हमारे सभी लोग मैदान में हैं। शनिवार को भी प्रियंका गांधी 3 सभाएं कर रही हैं।

खड़गे ने समाचार एजेंसी IANS से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को 3 सभाएं की थीं, मैंने दो सभाएं कीं, और रविवार को राहुल गांधी फिर जाएंगे। इसके साथ ही तेजस्वी यादव भी पूरी ऊर्जा के साथ प्रचार कर रहे हैं। उनके अलावा वीआईपी पार्टी और हमारे कई सहयोगी भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

यह तय है कि महागठबंधन मजबूत हो रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए के 160 सीटों की जीत का दावा किया, जिसे लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे हमेशा झूठे दावे करते हैं और ईमानदारी से कहूं तो उनके झूठ का एक ही जवाब दोहराना अब सही नहीं लगता। उन्होंने कहा कि गनीमत है कि उन्होंने ये नहीं बोला कि 243 सीटें आएंगी। वे इससे पहले भी ऐसे झूठ बोल चुके हैं।

उन्होंने कहा कि ये लोग देश के संविधान को खत्म करना चाहते हैं। अगर आप इनके झूठ में फंसे तो खुद का बहुत बड़ा नुकसान कर बैठेंगे। केंद्र सरकार कहती है, “हमने महिलाओं को सम्मान दिया, उन्हें जागृत किया,” लेकिन असलियत यह है कि आज महिलाओं और दलितों के साथ अत्याचार किया जा रहा है। उनको बड़े-बड़े दावे करने की आदत है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में ‘400 पार’ कहा था, लेकिन अपने दम पर सरकार नहीं बना पाए। उन्होंने कहा कि इनका असली ‘खेल’ चुनाव के बाद पता चलेगा, क्योंकि एनडीए ने नीतीश कुमार को अपना सीएम चेहरा तक घोषित नहीं किया है और उन्हें अलग-थलग कर दिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर वो कनपटी पर कट्टा रखने की बात करते हैं, तो क्या ट्रंप ने कनपटी पर कट्टा रखकर अपनी बात मनवाई है? जहां तक रही बात कांग्रेस को डराने की, तो हमें कोई डरा नहीं सकता। हम गठबंधन के लोग हैं, मजबूती से लड़ रहे हैं, और लोकतंत्र में सबकुछ जनता तय करती है।

उन्होंने कहा कि गयाजी, भारत के सबसे पवित्र स्थलों में से एक, हिंदू, बौद्ध और जैन धर्मों के लिए समान रूप से आस्था का केंद्र है। नीतीश कुमार ने केवल ‘गया’ का नाम बदलकर ‘गयाजी’ किया, परंतु जनता के जीवन में कोई वास्तविक परिवर्तन नहीं लाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!