NCP ने पवार को विधायक दल के नेता पद से हटाया
मुंबई : महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद एक बड़ी खबर सामने आई है| सूत्रों की मानें तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है|
साथ ही एनसीपी ने अजीत पवार के समर्थन करने वाले सभी विधायकों को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया है| इसी बीच ये भी खबर है कि मुंबई स्थित वाईबी चव्हाण केंद्र के बाहर NCP के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने शरद पवार के समर्थन में और अजीत पवार के खिलाफ नारे लगाए हैं|
शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी बड़ा बयान दिया है| उन्होंने कहा कि पार्टी और परिवार में टूट हो गई है| सुप्रिया सुले ने वॉट्सऐप स्टेटस पर यह जानकारी दी है|
अजीत पवार के कदम पर उन्होंने कहा कि अब आप किस पर भरोसा करेंगे? वहीं, एक अन्य वॉट्सऐप स्टेटस में उन्होंने लिखा, ‘जिंदगी में किसका विश्वास करें | जीवन में कभी इस तरह छला हुआ महसूस नहीं किया| उनका बचाव किया, प्यार किया| देखो बदले में मुझे क्या मिला|
महराष्ट्र में नई सरकार का गठन
गौरतलब है कि तमाम अटकलों और कयासों के बीच महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने एनसीपी के साथ मिलकर नई सरकार का गठन कर लिया| बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर एक बार फिर से शपथ ले ली|
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें शपथ दिलाई| साथ ही एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली|