IAS अफसर को जबरन रिटायर करने की कार्रवाई

0

डेस्क जन हस्तक्षेप

लखनऊ : नोएडा प्लॉट आवंटन घोटाला मामले में दोषी करार दिए गए वरिष्ठ आईएएस अफसर राजीव कुमार-द्वितीय को जबरन सेवानिवृत्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि 2016 से निलम्बित चल रहे कुमार को गत 31 अक्टूबर को एक नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा गया था। सरकार को उसका जवाब मिल चुका है, जिसका परीक्षण किया जा रहा है।

वक्ता ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भ्रष्टाचार पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति लागू की है और लापरवाह तथा दागी अफसर कार्रवाई की जद में आएंगे। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार अगर कुमार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो वह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, नयी दिल्ली को उन्हें जबरन रिटायर करने की सिफारिश भेजेगी। कुमार को नियमत: तीन जून 2021 को सेवानिवृत्त होना था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *