स्वर्गीय हकीम एम् शफीक साहब द्वारा स्थापित “जन हस्तक्षेप” साप्ताहिक दैनिक और न्यूज पोर्टल निरंतर 20 वर्षो के निष्पक्ष और निर्भीक रूप से आम जन को आईना दिखाने का कार्य कर रही हैं | हम आपको देश,विदेश,राजनीति,मनोरंजन,खेल,व्यापर,शिक्षा और तमाम तरह की खबरों और रिपोर्टो से अवगत कराते हैं | इसके संस्थापक संपादक स्वर्गीय श्री हकीम एम् शफीक साहब रहे हैं, वर्तमान में इसके मुख्य सम्पादक श्री हफीज किदवई जो कई किताबो के लेखक और वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता हैं | इसमें संपादक श्री अनस गुरु, जो की कई अखबारों में लिखते रहे हैं, रिसर्च स्कालर हैं और वर्तमान में श्री हफीज किदवई के निर्देशन में इसकी सम्पादकीय जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं |