सभापति गरिमा ने बताया कि 1.03 करोड़ से बनेगा 22 मॉडल महिला -पुरूष मूत्रालय एवं शौचालय
बिहार / पश्चिमी चंपारण प्रतिनिधि :- बेतिया नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में 14 महिला-पुरुष मूत्रालयों एवं बारह शीट के 8 सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नगर परिषद से बनने वाले प्रत्येक आठ शौचालय के निर्माण पर 9.05 लाख तथा प्रत्येक चौदह मूत्रालयों के निर्माण पर 2.22 लाख की लागत आयेगी। नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में उत्तम साफ सफाई व सड़क, नाला-नालियों के निर्माण के साथ महिलाओं की परेशानी को देखते हुए इसकी भी जरूरत लम्बे समय से अपने बेतिया शहर में महसूस की जा रही थी। सभापति ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के मानकों के अनुसार भी ऐसा होना जरूरी है। सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि इसके लिये जमीन का अभाव होने के कारण शहर में स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर, पुलिस लाइन परिसर, नजरबाग पार्क, कंजर टोली व काली बाग ओपी परिसर में भी सार्वजनिक उपयोग के अनुरूप बारह बारह शीट के मॉडल सार्वजनिक शौचालय निर्माण का निर्णय नप बोर्ड ने किया है। उक्त निर्माण की निविदा जारी हो जाने के बाद स्थल चयन को लेकर वे शीघ्र ही पुलिस अधीक्षक से मिलने वालीं हैं। वही तीन लालटेन चौक के समीप ‘बम पुलिस’ के नाम से चिन्हित, मीना बाजार टांगा स्टैंड व नगर परिषद कैंपस आदि स्थानों का चयन बारह बारह शीट के शौचालय निर्माण के लिये किया गया है। प्रत्येक महिला-पुरुष मॉडल मूत्रालयों के सेट में एक महिला एवं तीन पुरुष मूत्रालय लगे होंगे। महिला-पुरुष मूत्रालय नगर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सोवा बाबू चौक बाइक पार्किंग, नजर बाग पार्क, नगर थाना परिसर, मीना बाजार टाँगा स्टैंड, नगर परिषद कार्यालय परिसर, हजारीमल धर्मशाला के पास, नुनिया टोली मुख्य नाला के पास, के. लाल एंड संस के पास, चर्च रोड, नगर भवन के पास, कम्युनिष्ट पार्टी चौक, लाल बाजार चौक, महिला थाना के पास इत्यादि स्थानों पर निर्माण कराने कर लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। महिला-पुरुष मूत्रालयों की निविदा का निष्पादन 28 दिसंबर 2019 तक हो जाना निर्धारित किया गया है। सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि मैं खुद भी महिला हूँ, और गाँव क्षेत्रों से बेतिया शहर में प्रतिदिन आने वाली महिलाओं के मूत्रालय के अभाव के दुख को देखते हुए ही नये साल 2020 में खासकर महिलाओं को उपहार स्वरूप पूरी होने वाली इन 22 मॉडल महिला-पुरुष पेशाब घरों एवं शौचालयों की योजनाओं पर कुल 1.03 करोड़ रुपये खर्च कर निर्माण कराए जाने का रास्ता साफ हो गया है।