वन्यजीवों का पारिस्थितिकी तंत्र में अमूल्य योगदान है: चौहान

वन्यजीवों का पारिस्थितिकी तंत्र में अमूल्य योगदान है: चौहान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारासिंह चौहान ने कहा कि वन्यजीवों का पारिस्थितिकी तंत्र में अमूल्य योगदान है तथा इनका शिकार करना पारिस्थितिकी तंत्र को चोट पहुंचाने के समान है। चौहान ने सोमवार को यहां नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में वन्य जीव सप्ताह के उद्घाटन समारोह में बताया कि रविवार को ही बिजनौर के शेरकोट कस्बे में राज्य वन्यजीव अपराध नियंत्रण प्राधिकरण के एच वी गिरीश द्वारा वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, भारत सरकार के अपर निदेशक तिलोत्तम वर्मा एवं उप निदेशक रामेश्वर सिंह ठाकुर के सहयोग से वन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में नेवले (इंडियन ग्रे मंगूज) के बालों के 27 बोरो का जखीरा बरामद किया गया जिसमें लगभग 56130 ब्रश बनाए जा सकते है।इन बालों की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में 28 से 30 करोड़ रूपये की कीमत होती है।

About The Author