लेखपाल संघ स्थापना दिवस मनाया गया
ब्यूरो बहराईच
बहराइच : लेखपाल संघ प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर संगठन की जनपद बहराईच की कार्यकारणी सदस्यों द्वारा रक्तदान कर स्थापना दिवस तहसील परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम के दौरान 38 लेखपालों द्वारा रक्तदान किया गया तथा सेवानिवृत्त हुए 16 लेखपालो को अंग वस्त्र व धार्मिक पुस्तक मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिला लेखपालों द्वारा सरस्वती वंदना एंव स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी श्री पाण्डेय, उप जिलाधिकारी रामचन्द्र यादव, तौकीर अहमद, अमृतलाल श्रीवास्तव व अन्य लोगो ने सम्बोधित करते हुए रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान राजकीय मेडिकल कालेज के एटानमी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. इन्द्र कुमार पटेल ने शरीर दान करने तथा ब्लड बैंक के प्रभारी डा. संदीप सिंह ने रक्तदान करने के लिए लोगो को प्रेरित किया।
जबकि लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष जयराज सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन त्रियुगी नारायण शुक्ला ने किया। इस अवसर पर बाराती लाल वर्मा, नवल किशोर गुप्ता, रामसेवक वर्मा, आद्याशंकर सिंह, संजीव त्रिपाठी, डा वी.पी. मिश्रा, डा अंशुमान सिंह, डा अमित कुमार यादव, सहित भारी संख्या में लेखपाल व अन्य लोग मौजूद रहे।