लाभार्थियों को सौंपी गयी मुख्यमंत्री आवास योजना की चाभी

0

Buero Jan hastakshep बहराइच : कुष्ठ रोग, दैवीय आपदा, जेई/एईएस, कालाजार से प्रभावित, वनटांगिया एवं मुसहर वर्ग के   वंचित लोगों के लिए ‘‘मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण’’ के तहत प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल,  पूर्व विधायक दिलीप कुमार वर्मा, जिलाधिकारी शम्भु कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान  के साथ जिले के समस्त विकास खण्डों के लाभान्वित 793 लाभार्थियों को आवासों की चाभी का वितरण किया। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश के मुकुट बिहारी मुख्यमंत्री को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अभी तक सिर्फ गरीबों की बात हुआ करती थी लेकिन प्रदेश के मुखिया ने उससे कई कदम आगे बढ़ते हुए कुष्ठ रोग, दैवीय आपदा, जेई/एईएस, कालाजार से प्रभावित तथा वनटांगिया एवं मुसहर वर्ग के वंचित लोगों को आवास मुहैय्या कराये जाने के लिए योजना प्रारम्भ की है। उन्होंने बताया कि अब तक जनपद में लगभग 1344 लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। 

कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर तेजवन्त सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित अधिकारी, विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुवेद वर्मा सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *