रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर तक लुढ़का
रुपया ऐतिहासिक निचले स्तर तक लुढ़का
मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 21 पैसे टूटकर अब तक के ऐतिहासिक निचले स्तर तक लुढ़क गया। सोमवार को 74.06 रुपये प्रति डॉलर पर बंद होने वाली भारतीय मुद्रा मंगलवार को 13 पैसे की मजबूती में 73.93 रुपये प्रति डॉलर पर खुली और 73.88 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक मजबूत हुई। इसमें शुरुआती कारोबार के दौरान दुनिया की अन्य छह प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक के कमजोर पड़ने के साथ ही घरेलू शेयर बाजार की तेजी का भी योगदान रहा। लेकिन, बाद में डॉलर के सूचकांक में आयी तेजी ने रुपये पर दबाव बनाया। घरेलू शेयर बाजर भी लाल निशान में उतर गये। इससे रुपया कारोबार के दौरान 74.27 रुपये प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर तक फिसल गया। बीच कारोबार के दौरान रुपये का इससे पहले का निचला स्तर 05 अक्टूबर को 74.23 रुपये प्रति डॉलर रहा था।