बीटेक छात्र को गोली मारने वाले तीन हमलावर गिरफ्तार
बीटेक छात्र को गोली मारने वाले तीन हमलावर गिर तार
- दो की तलाश, चिनहट में हुई घटना का मामला
ए.अहमद सौदागर
लखनऊ। चिनहट क्षेत्र के फैजाबाद रोड स्थित बीबीडी कॉलेज के सामने बीबीडी कॉलेज के बीटेक चतुर्थ समेस्टर के छात्र गोरखपुर निवासी शशांक श्रीनेत को गोली मारकर घायल करने वाले नामजद तीन हमलावर सिद्धार्थनगर जिले के सेमरी कोट इटवा निवासी यशराज सिंह, उपरोक्त निवासी अंकुर व देवरिया जिले के सलेमपुर निवासी सूर्यप्रताप सिंह को चिनहट पुलिस ने बुधवार को गिर तार कर लिया। वहीं इस मामले में अभी अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह का कहना है कि फरार अन्य आरोपितों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
सनद रहे कि गोरखपुर निवासी शशांक चिनहट स्थित साईं मार्केट के पास किराये के मकान में रहता है। बताया गया कि मंगलवार की देर शाम छात्र शशांक किसी काम से बाइक से जा रहा था कि मार्केट के पास पहुंचा कि इस बीच कार सवार यशराज सिंह, अंकुर व सूर्यप्रताप सिंह ने ओरटेक कर बाइक रोक घेर लिया। इंस्पेक्टर राजकुमार के मुताबिक ट्रामा सेंटर में भर्ती शशांक ने बयान में बताया जब तक वह कुछ समझ पाता कि बदमाशों ने गोली मारी दी। गोली लगने से घायल छात्र की हालत अभी नाजुक बतायी जा रही है,जबकि पुलिस हालत खतरे से बाहर होने की बात बता रही है। इस मामले में शशांक की तहरीर पर पुलिस ने यशराज, अंकुर, सूर्यप्रताप, बीबीडी का पूर्व छात्र करन व तारिक के खिलाफ धारा 307 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बुधवार को तीन आरोपितों को गिर तार कर लिया, जबकि अभी दो हमलावर पुलिस की पकड़ से दूर है।