फडणवीस ने भी दिया इस्तीफा !
डेस्क जन हस्तक्षेप
मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शपथ लेने के महज तीन दिन बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आज ही बुधवार को फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था, लेकिन उन्होंने उसका इंतजार किए बगैर ही इस्तीफा दे दिया है।
देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया के सामने इस्तीफे की घोषणा करने के बाद राजभवन जाकर गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। फडणवीस से पहले उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने भी इस्तीफा दे दिया था।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बहुमत की कमी के चलते हम इस्तीफा दे रहे हैं। शिवसेना पर फोड़ा अस्थिरता का ठीकरा
कहा, हमारे बाद सरकार चलाने वालों को शुभकामनाएं, मुश्किल है तीन पहियों वाली सरकार का चलना
फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने हमें जनमत दिया था, लेकिन शिवसेना ने इसके खिलाफ काम किया
‘तीन पहिये की सरकार’ ज्यादा दिन नहीं चलेगी: फडणवीस
फडणवीस ने कहा कि बीजेपी खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं होगी और जवाबदेह विपक्ष के तौर पर काम करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्ष के रूप में जनता की आवाज बनेगी। फडणवीस ने कहा कि जो भी सरकार बनाएगा, उसे शुभकामनाएं।
शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि तीन पहियों वाली सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकेगी क्योंकि सभी पहियों की दिशाएं अलग-अलग होंगी, उनकी विचारधाराएं अलग-अलग हैं।