लखनऊ : देशभर में इन दिनों एनआरसी को लेकर चल रही सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बहस हो रही है | इस लेकर देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है | इस बीच रविवार को समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने घोषणा कि वह नैशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) में अपना पंजीकरण नहीं कर आउंगा |अखिलेश ने कहा कि बीजेपी यह नहीं तय करेगी कि कौन भारत का नागरिक है और कौन नहीं | उन्‍होंने कहा कि नौजवानों को रोजगार चाहिए न कि एनपीआर |

एसपी अध्‍यक्ष अखिलेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आजकल ब्रेकिंग न्यूज चल रही है चश्मा | नौजवान आज सब समझ रहे हैं | समाजवादी मुकदमे से नहीं डरते | जब सीएम अपने मुकदमे वापस ले रहे हैं, तब मुकदमे किया जा रहा है |’ उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में सरकार बनते ही नौजवानों के ऊपर लादे गए मुदकमों को वापस लिया जाएगा |

अखिलेश ने कहा, ‘हम संविधान बचाना चाहते हैं लेकिन जिन लोगों से हमारा मुकाबला है, वे संविधान को कुछ नहीं समझते | नौजवानों को रोजगार चाहिए या एनपीआर? उन्‍होंने कहा, बीजेपी के लोग तय नहीं कर सकते हैं कि हम नागरिक हैं या नहीं |

महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में रास्ता दिखाया था | उन्होंने कुछ कार्ड जला दिए थे | यहां हम पहले हैं, जो एनपीआर का फॉर्म नहीं भरने वाले हैं, मैं कोई फॉर्म नहीं भरने जा रहा | अखिलेश ने आरोप लगाया कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ अपनी कुर्सी बचाने के लिए अन्याय कर रहे हैं | सारी सीसीटीवी फुटेज और वीडियो मौजूद हैं | सरकार बनने पर हमारे द्वारा जांच कराई जाएगी और जो दोषी होगी, उन पर कार्रवाई होगी | बीजेपी बताए कि बदायूं में पुलिस अफसर की हत्या के मामले में कितनी वसूली की गई?

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *