रैन बसेरे का डीएम ने किया शुभारम्भ !
ब्यूरो जन हस्तक्षेप
बहराइच : जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने ठण्ड एवं शीतलहरी से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित,असहाय तथा कमज़ोर वर्ग के व्यक्तियों को राहत देने के उद्देश्य से जिला अस्पताल में रैन बसेरे का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सुरेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. डी.के. सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व नगर पालिका परिषद बहराइच को बिजली, पानी, सुरक्षा, साफ-सफाई इत्यादि के माकूल प्रबन्ध करने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि रैन बसेरे के लिए किसी जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी को नामित भी कर दिया जाये।