J&K: सोपोर मुठभेड़ में जैश के 3 आतंकी ढेर
J&K: सोपोर मुठभेड़ में जैश के 3 आतंकी ढेर
जम्मू। जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के 3 आतंकवादी मारे गए और एक पुलिस उपाधीक्षक समेत आठ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बल जिले के ककरियाल इलाके में एक घर के नजदीक पहुंच गए और आतंकवादियों की घेराबंदी कर दी। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ, पुलिस और सेना के जवानों के साथ सुरक्षा बल जैसे ही उनके पास पहुंचे मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जेईएम के तीन आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बुधवार को अभियान शुरू किया जिसमें ड्रोन और हेलीाकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया। इन आतंकवादियों को घेर लिया गया । आतंकवादियों की उम्र 18 से 22 साल के बीच है। पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान सीआरपीएफ के पांच जवान और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें कटरा के नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बलों पर गोली चलाने के बाद जम्मू और रियासी जिले के झज्जर कोटली वन क्षेत्र में आतंकवादियों को पकडऩे के लिए घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया गया। घटना के बाद आतंकवादी ककरियाल के जंगल में भाग गए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान एक ग्रामीण ने सुरक्षा बलों को बताया कि तीन आतंकवादी बुधवार रात उनके घर में घुस आए और उनसे कपड़े और खाना मांगा जिसके बाद वे फरार हो गए ।