ईरान ने सीरिया में आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं

ईरान ने सीरिया में आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागीं

तेहरान। ईरान ने पिछले महीने सैन्य परेड पर किए गए हमले के जवाब में रविवार को सीरिया में आतंकियों के मुख्यालय पर मिसाइलों से हमला किया। यह जानकारी देश के अर्द्ध सैनिक बल ने सोमवार को दी। रिवोल्यूशनरी गार्ड ने कहा कि पूर्वी सीरिया में बैलिस्टिक मिसाइलें दाग कर उन आतंकवादियों को निशाना बनाया है जिन्हें वह एक सैन्य परेड पर हाल में हुए हमले का जिम्मेदार मानता है। विदित हो कि पिछले एक साल में सीरिया पर ईरान की ओर से किया गया यह दूसरा मिसाइल हमला था।
ईरान के सरकारी टीवी और सरकारी न्यूज एजेंसी ‘इरना’ ने कहा कि हमलों के कारण सीरिया में कई आतंकवादी मारे गए हैं और घायल हुए हैं। सीरिया के सरकारी मीडिया ने अभी तक हमले की पुष्टि नहीं की है। देश के सरकारी टीवी ने एक ग्राफिक में दिखाया कि सीरिया के अबु कमाल शहर में गिरने से पहले ये मिसाइलें इराक के तिकरित शहर के ऊपर से निकली।

About The Author