मायावती ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा !
अमित कुमार, संवाददाता
लखनऊ : उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है | सपा, कांग्रेस और बसपा सहित तमाम विपक्षी दलों ने योगी सरकार पर हमला बोल दिया है |
सुबह सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी विधानसभा के सामने धरने पर बैठ गए और दो मिनट का मौन रखा | वहीं लखनऊ दौरे पर आईं प्रियंका गांधी अचानक कार्यक्रम बदलकर उन्नाव पहुंच गईं, यहां उन्होंने गैंगरेप पीड़िता से मुलाकात की | उधर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है |
मायावती ने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था खराब है | जंगलराज चल रहा है | उन्होंने राज्यपाल से कहा कि आप एक महिला भी हैं और गवर्नर भी हैं | आप संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करें और यूपी सरकार पर सख्ती दिखाएं |
मुख्यमंत्री और पुलिस के मुखिया को बुलाकर देखें कि महिलाओं के खिलाफ लगातार क्यों हो रहे हैं? मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एक महिला हैं | वह दूसरी महिला का दर्द समझ सकती हैं | यूपी सरकार ज्यादा गंभीर नहीं दिख रही है | अब अति हो रही है |
मायावती ने कहा कि मैंने उनसे आग्रह किया है कि अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करते हुए महिलाओं के खिलाफ ऐसी आपराधिक घटनाओं को अगर राज्य सरकार नहीं रोकती है तो राज्यपाल समयबद्ध ढंग से कार्रवाई करें |
मायावती ने कहा कि इस संंबंध में उन्होंने एक मांगपत्र भी राज्यपाल को सौंपा है |
इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि पिछले कई सालों और खासकर वर्तमान बीजेपी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं | उत्तर प्रदेश में एक भी दिन ऐसा नहीं जाता है जब किसी महिला के खिलाफ अपराध न हो | उन्होंने कहा कि जब तक राज्य सरकार समयबद्ध ढंग से अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, तब तक इन घटनाओं को रोका नहीं जा सकता है |