ठाकरे बहुमत साबित करने को लेकर आश्वस्त |
मुंबई : महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे 288 सदस्यीय विधानसभा में लगभग 165 विधायकों की संयुक्त ताकत के साथ शनिवार को होने वाले बहुमत परीक्षण में जीत हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं।
दो दिनों के विशेष सत्र के दौरान अपराह्न् दो बजे सदन की बैठक शुरू होगी और उसके बाद प्रो-टेम स्पीकर दिलीप वलसे पाटील बहुमत परीक्षण करवाएंगे।
पिछले प्रो-टेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण कराया था, जिसके चार दिन बाद यह बहुमत परीक्षण हो रहा है।
राकांपा के मंत्री छगन भुजबल ने कहा, “हमारे पास 165 से अधिक विधायकों का समर्थन है। सदन में आज हम आराम से बहुमत साबित कर देंगे।”
बीते गुरुवार को उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी और शुक्रवार को उन्होंने कार्यभार संभाला था।