1 लीटर दूध में मिलाया 1 बाल्टी पानी,80 बच्चों में बांटा
डेस्क जन हस्तक्षेप
सोनभद्र : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मिल में अनियमितता का मामला सामने आया है | चोपन ब्लॉक के सलईबनवा प्राथमिक स्कूल में बुधवार को एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाया गया और उसे 80 बच्चों में बांटा गया |
जैसे ही खबर सामने आई तो इस पर विवाद हो गया जिसके बाद प्रशासन एक्शन में आया है | इस मामले में शिक्षामित्र को बर्खास्त कर दिया गया और टीचर को निलंबित कर दिया गया |
रसोईया ने समझाया पूरा मामला |
सोनभद्र के चोपन ब्लॉक के सलईबनवा प्राथमिक स्कूल में बुधवार को मिड डे मील के मेन्यू के अनुसार बच्चों को खाना दिया | इस दौरान बच्चों में दूध भी बांटा जाना था | स्कूल की रसोईया ने बताया कि उसे एक ही लीटर दूध उपलब्ध कराया गया था और उसने 1 लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर 80 बच्चों को दे दिया |
बच्चों को दोबारा बांटा गया दूध
मामला सामने आने के बाद जांच में करने पहुंचे एबीएसए मुकेश कुमार ने बताया कि बाद में भूल सुधार करते हुए बच्चों में दोबारा दूध बांटा गया था | प्रथम दृष्टया तो गलती शिक्षामित्र की लगती है और उसे बर्खास्त कर दिया गया है |
इसके साथ ही प्राथमिक टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है | इस मामले में अब खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है |