हज हाउस का नाम, ‘एपीजे अब्दुल कलाम’ रखने का प्रस्ताव
लखनऊ : लखनऊ के मौलाना अली मियां हज हाउस का नाम बदलकरपूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाएगा। इसके अलावा वाराणसीऔर गाजियाबाद के हज हाउस का नाम भी शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खां और देश के प्रथमशिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के नाम पर होगा। इस बारे में हज कमेटी नेशासन को प्रस्ताव भेज दिया है।
लखनऊ के हज हाउस का नाम मौलाना अली मियां के नाम पर है। अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि हज हाउस का नामकरण महापुरुषों के नाम पर किया जाना चाहिए। इन महापुरुषों से आम लोगों और युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उनके जैसा कुछ कर गुजरने का जज्बा भी पैदा होता है।
उन्होंने कहा कि जहां लखनऊ के हज हाउस का नाम बदलने का प्रस्ताव तैयार हो गया है, वहीं वाराणसी और गाजियाबाद के हज हाउस नए बने हैं। उनका नाम भी मशहूर हस्तियोंके नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है। यहां बता दें कि हज समिति का यह प्रस्तावकैबिनेट में जाएगा। इस पर अंतिम मुहर कैबिनेट ही लगाएगी।