सेंसेक्स करीब 200 अंक उछला, निफ्टी 50 अंक से ज्यादा
मुंबई : खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव कम होने से मिले सकरात्मक संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था। शुरुआती कारोबार के दौरान संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तकरीबन 200 अंक उछला जबकि निफ्टी में 50 अंक से ज्यादा का उछाल आया।
पूर्वाह्न् 9.47 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 124.21 अंकों यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 41,576.56 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 32.70 अंकों यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 12,248.60 पर बना हुआ था।
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ 41,568.20 पर खुला और 41,647.60 तक उछला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,452.35 पर बंद हुआ था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 12,271 पर खुला और 12,272.55 तक चढ़ा। पिछले सत्र में निफ्टी 12,215.90 पर बंद हुआ था।
ईरान और अमेरिका के बीच तनाव कम होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट आई है और डॉलर के मुकाबले रुपये में भी मजबूती देखी जा रही है, जिससे घरेलू शेयर बाजार में मजबूती का रुझान बना हुआ है।
देसी करेंसी रुपये में डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 13 पैसे की मजबूती के साथ 71 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार चल रहा था। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ था।