सरकार मेरी आवाज नहीं दबा सकती : चिदंबरम
नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पी चिदंबरम ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सरकार मेरी आवाज नहीं दबा सकती |
बिना आरोप नेताओं को हिरासत में लिया गया | मंत्री के रूप में मेरा रिकॉर्ड और अंतररात्मा साफ है | मेरे साथ काम करने वाले अधिकारियों, संपर्क रखने वाले बिजनेसमैन और पत्रकार ये बात भलीभांति जानते हैं |
आरबीआई की आज मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद देश की अर्थव्यवस्था के संबंध में सरकार पर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने कहा कि इकोनॉमी 8% से गिरकर 4 .5% रह गई | देश में मंदी जैसे हालात हैं लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं है |
उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि साल के अंत में यदि वृद्धि दर पांच प्रतिशत रखी गई तो हम भाग्यशाली साबित होंगे |
पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ अरविंद सुब्रमण्यम ने पहले ही चेताया था कि जिस तरह की पद्धति को अपनाकर ये सरकार आंकड़े पेश कर रही है, उसके मुताबिक ये वृद्धि दर 5% नहीं बल्कि 1.5% के करीब है | प्रधानमंत्री असाधारण रूप से इस मुद्दे पर खामोश हैं | उन्होंने इस मुद्दे को अपने मंत्रियों पर छोड़ दिया है |
अर्थशास्त्रियों के मुताबिक इसका नतीजा ये निकला कि सरकार अर्थव्यवस्था को संभालने के लिहाज से ‘अक्षम मैनेजर’ साबित हुई है |