सरकार गठन की राह में आदित्य को CM बनाने की मांग से बाधा
महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए कांग्रेस और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) बीच मिनिमम कॉमन प्रोग्राम पर बातचीत चल रही है I
इसी बीच शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे का अपने बेटे आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने पर दिया जा रहा जोर, सरकार गठन की राह में सबसे बड़ी बाधा बन रहा हैI एनसीपी के कई नेता इसे पसंद नहीं कर रहे हैं I
न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने अपने सूत्र से बताया कि उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने की बात कह रहे हैंI इससे एनसीपी के कई नेता असहज महसूस कर रहे हैं जो आदित्य जैसे नौसिखिए के साथ काम नहीं करना चाहते हैंI
इसके साथ ही एनसीपी मुख्यमंत्री पद के लिए बारी-बारी से रोटेशन की बात कर रही हैI एनसीपी चाहती है कि रोटेशन के तहत उसकी पार्टी का भी मुख्यमंत्री बनेI वहीं, कांग्रेस और एनसीपी के नेता उद्धव ठाकरे के साथ काम करने के लिए तैयार हैंI
महाराष्ट्र में सरकार गठन में देरी कांग्रेस की वजह से नहीं बल्कि एनसीपी प्रमुख की वजह से हो रही है जो कि कांग्रेस के मुकाबले शिवसेना को लेकर ज्यादा सशंकित हैंI एक सूत्र ने कहा कि एनसीपी प्रमुख ने सही कहा है कि उन्होंने अभी तक सरकार गठन पर सोनिया गांधी से विचार विमर्श नहीं किया हैI
एनसीपी नेता शिवसेना की कार्यशैली और विचारधारात्मक विरोधाभासों को लेकर भी चिंतित हैंI शिवसेना नेता संजय राउत ने भी कहा कि ‘शरद पवार के बयानों को समझना कोई आसान काम नहीं है I’