सभापति ने छठ घाटों का किया निरक्षण।
बेतिया प्रतिनिधि :- बेतिया नप सभापति ने अपने निरीक्षण में उत्तरवारी पोखरा एवं अन्य छठ घाटों की कराई सफाई।
सभापति गरिमा देवी सिकारिया के नेतृत्व में सभी छठ घाटों और उनके पहुंच पथ का साफ सफाई अभियान जोर शोर से चल रहा है। नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने उत्तरवारी पोखरा छठ घाट की सफाई के दौरान बताया कि सभी छठ घाटों पर साफ सफाई का युद्ध स्तर पर कार्य लगा हुआ है।
सभापति ने सभी छठ घाटों के आस पास बसे नागरिकों से विनम्र अनुरोध किया कि छठ आस्था का महापर्व है। प्रत्येक दिन के साफ सफाई कार्य के बाद किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा घाटों या उसके आस पास के क्षेत्रों में ना डालें। सभापति ने यह भी कहा कि नगर परिषद क्षेत्रान्तर्गत किसी भी छठ घाट पर छठ महापर्व के लिए साफ सफाई कार्य में कोई कसर या कमी बाकी नहीं रहेगी। सभापति ने कहा कि वे खुद भी प्रत्येक छठ घाट पर इस विशेष साफ सफाई के अभियान पर नजर रखी हुई हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी सभी छठ घाटों पर खुद पहुंच कर निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को विशेष दिशानिर्देश दे रही हैं ताकि साफ सफाई की गुणवत्ता में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहे। संत घाट, सागर पोखरा, पिजुवा घाट, हरिवाटिका घाट, स्टेशन चौक इत्यादि सभी छठ घाटों पर सफाई कार्य लगा हुआ है।