सभापति की मांग पर पशुपालन सचिव मुहैया कराएंगी आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए वाहन
बिहार/ पश्चिमी चंपारण प्रतिनिधि :- पशुपालन विभाग की सचिव डॉ. एन विजयलक्ष्मी ने नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया के सवाल पर बताया कि हमारे विभाग से आवारा पशुओं को पकड़ने के लिये वाहन मुहैया कराए जाने का प्रावधान है. लेकिन जिला पशुपालन पदाधिकारी के स्तर से इसकी मांग अब तक नहीं होने से इसकी पहल शुरू नहीं हो पायी है. इससे पहले नप सभापति श्रीमती सिकारिया ने पशुपालन सचिव से मिल कर शहर में आवारा पशुओं से आम जन जीवन को परेशानी से निजात दिलाने की अपील की. सभापति ने बताया कि शहर के सड़कों पर बे रोक टोक घूमने वाले आवारा पशुओं से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. मौके पर मौजूद रहे जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.शकील अहमद को सचिव ने आवारा पशुओं को पकड़ने के लिये रिक्वॉयरमेंट (मांग पत्र) भेजने और शहरी क्षेत्र की इस प्रकार के समस्या पर ध्यान देने का निर्देश दिया.