शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 202 अंक नीचे
मुंबई : देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 202.05 अंकों की गिरावट के साथ 41,257.74 पर और निफ्टी 61.20 अंकों की गिरावट के साथ 12,113.45 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 50.40 की बढ़त के साथ 41,510.19 पर खुला और 202.05 अंकों या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 41,257.74 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,702.36 के ऊपरी स्तर और 41,183.13 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से आठ शेयरों में तेजी रही। भारती एयरटेल (4.69 फीसदी), एचसीएल टेक (1.42 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.90 फीसदी), रिलायंस (0.86 फीसदी) व टेक चएम (0.72 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- इंडसइंड बैंक (4.38 फीसदी), पॉवर ग्रिड (3.26 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (2.14 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (2.17 फीसदी) व एनटीपीसी (2.00 फीसदी)।
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 124.66 अंकों की गिरावट के साथ 15,662.10 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 59.07 अंकों की गिरावट के साथ 14,682.65 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.50 अंकों की तेजी के साथ 12,190.15 पर खुला और 61.20 अंकों की गिरावट के साथ 12,113.45 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,246.70 के ऊपरी स्तर और 12,091.20 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से तीन सेक्टरों में तेजी रही, जिसमें ऊर्जा (0.47 फीसदी), टेलीकॉम (2.50 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.22 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रूप से यूटीलीटिज (2.58 फीसदी), बिजली (2.31) और धातु (1.48) शामिल रहे।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 912 शेयरों में तेजी और 1628 में गिरावट रही, जबकि 169 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।