विद्यालय में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर
Bureau Jan Hastakshep
बहराइच : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच अध्यक्ष नेतृत्व तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ईश्वर शरण कन्नौजिया की अध्यक्षता में तहसील विधिक सेवा समिति सदर बहराइच के तत्वावधान में शहीद दिवस व कुष्ठ रोग निवारण दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय पगरौर द्वितीय में जागरुकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान, जिला कुष्ठ परामर्शदाता डाॅ. विनय श्रीवास्तव, एन.एम.एस.डी.एन.टी. बहराइच के.पी. त्रिपाठी व ओ.पी. मिश्रा, पी.टी.डी.एन.टी. श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रधान, लेखपाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तहसील सदर के कर्मचारी व स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डाॅ. विनय श्रीवास्तव ने बताया कि आज का दिन कुष्ठ उन्मूलन दिवस के रुप में मनाया जाता है तथा सम्पूर्ण देश में 23 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ पखवारा मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में कुष्ठ रोगियों को लोग समाज के लिए कलंक मानते थे, उनसे भेदभाव करते थे जिस कारण गांधी जी सन् 1935 से ही कुष्ठ रोगियों के पास जाकर उनकी सेवा करते थे ताकि समाज का वर्ग कुष्ठ रोगी से घृणा की दृष्टि से न देखे।