लोकतंत्र की हत्या हुई, सवाल पूछने का अब मतलब नहीं : राहुल
नई दिल्ली : महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान का असर सोमवार को लोकसभा के शीतकालीन सत्र पर भी देखने को मिला |
लोकसभा में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के नेताओं ने हंगामा किया | लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी सांसदों को शांत होने के लिए कहा लेकिन हंगामा बढ़ता ही गया |
लोकसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया | कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि मैं सदन में एक सवाल पूछना चाहता था, लेकिन अब सवाल पूछने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या की गई है |
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने नारे भी लगाए | विपक्ष ने कहा, संविधान की हत्या बंद करो, बंद करो | विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई |