‘रेप इन इंडिया’ पर राहुल का माफी से इनकार, मोदी का वीडियो ट्वीट कर किया पलटवार
लोकसभा और राज्यसभा में आज राहुल गांधी के झारखंड की एक रैली में दिए बयान को लेकर काफी बवाल हुआ। रैली में राहुल ने कहा था कि मेक इन इंडिया अब रेप इन इंडिया हो गया है। भाजपा की महिला सांसदों ने उनसे माफी मांगने को कहा।
जिसपर राहुल ने इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि मैं माफी नहीं मांगूगा। पूर्वोत्तर जल रहा है और यह ध्यान हटाने के लिए आरोप लगाया गया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो ट्वीट करके उन्होने पलटवार किया है और उनसे माफी की मांग की है।राहुल ने कहा,’ मैं इस मुद्दे पर कोई माफी नहीं मांगूगा। मुद्दा यह है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने पूरे पूर्वोत्तर को जलाया है।
इस मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए नरेंद्र मोदी जी और भाजपा मुझे निशाना बना रहे हैं। मैं आपको याद दिला दूं कि नरेंद्र मोदी जी ने कुछ साल पहले दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था। मैं यहां पर एक बार फिर अपना बयान दोहरा देता हूं। नरेंद्र मोदी जी ने मेक इन इंडिया कहा था, हमने सोचा था कि अखबारों में मेक इन इंडिया दिखेगा। आज जब हम अखबार देखते हैं हर जगह रेप इन इंडिया दिखता है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘भाजपा शासित ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां से महिलाओं पर अत्याचार की खबरें नहीं आती हैं। उन्नाव में क्या हुआ? भाजपा विधायक ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया। उसकी गाड़ी का एक्सीडेंट करवाया। पूरे देश में हिंसा हो रही है। जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है। पूर्वोत्तर में हिंसा हो रही है। रघुराम राजन (आरबीआई के पूर्व गवर्नर) जी मुझसे मिले और कहा कि हिंदुस्तान की ताकत अर्थव्यवस्था है। आज विश्व में भारत की अर्थव्यवस्था की कहीं चर्चा ही नहीं हो रही।’
राहुल ने शेयर किया प्रधानमंत्री का विडियो
राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने लिखा, ‘मोदी जी को पूर्वोत्तर जलाने के लिए, अर्थव्यवस्था बर्बाद करने के लिए और अपने इस भाषण के लिए जिसकी क्लिप मैं अटैच कर रहा हूं, माफी मांगनी चाहिए।’