रिकॉर्ड उंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी भी 12,000 के पार
मुंबई : भारतीय शेयर में गुरुवार को फिर तेजी के माहौल के बीच प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक नई उंचाई पर पहुंचा और निफ्टी में भी तेजी जारी रही. सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 40,676 तक जा पहुंचा जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. वहीं, निफ्टी 12,000 के ऊपर के स्तर पर खुला. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.54 बजे पिछले सत्र से 128.57 अंकों की तेजी के साथ 40,599.35 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले सेंसेक्स जोरदार तेजी के साथ 40,625.64 पर खुला और 40,676.64 तक उछला. पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,469.78 पर बंद हुआ था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.55 अंकों यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 12,000.60 पर कारोबार कर रहा था जबकि सुबह नौ बजे निफ्टी बढ़त के साथ 12,021.10 पर खुला. पिछले सत्र में निफ्टी 11,966.05 पर बंद हुआ था.