यूपी में सियासी उबाल, असेंबली गेट पर चढ़े एसपी-कांग्रेस के विधायक
लखनऊ : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ यूपी में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। अलग-अलग संगठनों की तरफ से आज इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है।
लखनऊ में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। विधानसभा में सदन सुरू होने से पहले कांग्रेस और एसपी के विधायकों ने विधानसभा के बाहर सड़क पर प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं वे विधानसभा के मुख्य गेट पेर चढ़ गए। पुलिस को उन्हें वहां से हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इधर, लखनऊ में केडी सिंह बाबू मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है।
गुरुवार सुबह से ही यूपी के अलग-अलग जिलों में विरोध प्रदर्शन जारी है। कई संगठन नागिरकता कानून के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं। लखनऊ, अंबडेकरनगर और बस्ती में पुलिस ने कई एसपी नेताओं को हिरासत में लिया है। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, ‘कई संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन को देखते हुए राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है। संवेदनशील इलाकों में आरपीएफ, पीएसी, क्विक रिस्पांस टीमें तैनात हैं। मेरठ में आपत्तिजनक पर्चे बांटने वाले 3 लोगों सहित बुधवार रात 62 लोगों को गिरफ्तार किया गया।’
डीजीपी की अपील, अफवाहों से बचें
सिंह ने लोगों से अफवाह न फैलाने की भी अपील की है। उन्होंने कहा, ‘हमने मऊ, वाराणसी, अलीगढ़, प्रयागराज और लखनऊ में कई गिरफ्तारियां की हैं। हम सोशल मीडिया पर निगरानी रख रहे हैं। मैं सभी से अपील करता हूं कि सोशल मीडिया पर ना तो गलत खबर फैलाएं और अफवाहों से भी बचें।’