यातायात नियमों का सभी लोग पालन करें : जिलाधिकारी
ब्यूरो जन हस्तक्षेप
बहराईच : तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्य्रकम का आयोजन जनपद बहराईच के ठाकुर हुकुम सिंह किसान महाविद्यालय में आयोजित किया गया |
कार्य्रकम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शम्भू कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर रहे | कार्य्रकम के दौरान मुख्य अतिथियों ने हेलमेट का वितरण किया |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग के साथ वाहनों का सावधानी पूर्वक संचालन किया जाए तो काफी हद तक सड़क दुघर्टनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि आप सभी लोग जागरूक होकर यातायात नियमों का पालन करें और समाज में भी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि दुघर्टनाओं में होने वाली अकाल मौतों की संख्या को कम से कम किया जा सके।
हेलमेट व सीट बेल्ट के साथ वाहनों का संचालन करें।
वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें
किसी भी दशा में नशे की हालत में वाहन न चलाएं।
इस दौरान डीएम व एसपी ने सड़क सुरक्षा के बैनर का विमोचन भी किया। कार्यक्रम के दौरान अन्य वक्ताओं ने भी लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए प्रेरित किया । इस मौके पर महाविद्यालय के सचिव मेजर डॉ. एसपी सिंह, उप प्राचार्य डॉ. उस्मान, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, एआरटीओ अशोक कुमार, वीरेंद्र सिंह, लायंस क्लब के कमल शेखर गुप्ता आदि मौजूद रहे।