मृत नवजात बच्चों के परिजनों से सचिन पायलट ने मुलाकात की |
Team Janhastakshep
कोटा : राजस्थान के कोटा (Kota) में बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है | इसी सिलसिले में उप मुख्यमंत्री और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सचिन पायलट ने कोटा छतरपुरा में मृत नवजात बच्चे के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधवाया |
उन्होंने कहा कि अपनी संतान को खो देना किसी भी माता-पिता के लिए जीवन का सबसे दुःखद पल होता है |
राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने अपनी रिपोर्ट में स्वीकार किया कि अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ इनक्यूबेटर ठीक से काम करने की स्थिति में नहीं थे |
इस मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर कहा कि ‘कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के बारे में सरकारी आंकड़े बताते हैं कि इस साल 963 बच्चों की मौत हुई है, जबकि साल 2015 में 1260 बच्चों ने जान गंवाई थी | वहीं, 2016 में यह आंकड़ा 1193 था, जब राज्य में बीजेपी का शासन था | वहीं, 2018 में 1005 बच्चों की जान गई है |