मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से जल जीवन हरियाली अभियान यात्रा की शुरुआत करेंगे
दिलशाद अहमद
संपादक बिहार
पटना :- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से जनजीवन हरियाली अभियान के तहत यात्रा की शुरुआत करेंगे। सीएम नीतीश कुमार बिहार के पश्चिमी चंपारण से यात्रा शुरू करेंगे।
जल जीवन हरियाली अभियान के तहत अब तक क्या कार्य हुए हैं? कहां क्या कौन से कार्य शुरू किया गया है? उसका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद कार्यस्थल पर जाकर जायजा लेने वाले हैं । साथ ही जल जीवन हरियाली अभियान में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री आम लोगों से भी अपील करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास के अन्य योजनाओं का भौतिक निरीक्षण करने के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम आदि की समीक्षा भी करेंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस अभियान के तहत यात्रा के प्रथम चरण में के लिए आज पटना से निकलेंगे।
यात्रा की प्रथम चरण की शुरुआत पश्चिमी चंपारण से सीएम नीतीश कुमार करेंगे उसके बाद पूर्वी चंपारण सिवान और गोपालगंज की यात्रा करेंगे
सीएम नीतीश कुमार के यात्रा को लेकर तमाम विभागों के संबंधित पदाधिकारी जिले में पहुंचे हुय हैं।
मुख्यमंत्री हमेशा की तरह इस बार भी अपनी यात्रा की शुरुआत पश्चिमी चंपारण जिला से करेंगे
आज मंगलवार को सबसे पहले वह बेतिया पुलिस जिला के मझौलिया एंव उसके बाद बगहा पुलिस जिला के चंपापुर में तालाब और नदी का भ्रमण करेंगे ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पेड़ पौधों मत्स्य पालन आभार जल संरक्षण के अन्य कार्यों को बारीकी से जायजा लेंगे ।