मप्र में बादल छाए, बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में सोमवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं, साथ ही हवाएं सिहरन पैदा कर रही हैं। राज्य में बीते सात दिनों में हुई बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। तापमान में गिरावट आई है तो गर्मी से राहत मिली है। सोमवार को भी बादल छाए हुए हैं और मौसम सुहावना बना हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार, सकारात्मक आईओडी (हिंद महासागर डाईपोल) का असर बढ़ने और अलनीनो का प्रभाव कम होने के कारण राज्य में बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में सामान्य से भारी बारिश हुई और मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भी यह दौर बने रहने की संभावना जताई है।
राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.3 डिग्री, ग्वालियर का 23.5 डिग्री और जबलपुर का 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23.7 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 29.7 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का 30 डिग्री सेल्सियस रहा ।