मन्त्री ने बच्चों को वितरित किये स्वेटर
ब्यूरो बहराइच
बहराइच : जनपद बहराइच कैसरगंज के प्राथमिक विद्यालय कसेहरी बुजुर्ग में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता बुद्धि सागर गुप्त व संचालन उमा प्रसाद वर्मा ने किया। ’पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकपिहानी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मंत्री वर्मा ने अपने हाथों से बच्चों को स्वेटर वितरित किया।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को निःशुल्क पाठ पुस्तकंे, यूनिफार्म, स्कूल बैग, जूता-मोजा वितरण के साथ साथ निःशुल्क भोजन मुहैया कराया जा रहा है। बालिकाओं को स्नातक स्तर तक निःशुल्क शिक्षा और राजकीय इण्टर कालेजो में सह शिक्षा की व्यवस्था की गयी है।
इसके साथ ही शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े 25 विकास खण्डो में बालिका छात्रावास भी संचालित किया जा रहा है। आउट आफ स्कूल बच्चो के चिन्हांकन, पंजीकरण एवं नामांकन हेतु एक नवीन कार्यक्रम ‘सारदा स्कूल हर दिन आये’ प्रारम्भ किया गया है। आपरेशन शिक्षा कायाकल्प के तहत 91 हजार स्कूलो में अतिरिक्त कक्ष, बाउण्ड्रीवाल, शौचालय, पेयजल व विद्युतीकरण आदि कार्य कराये गये है।