बिहार में उपचुनाव परिणाम के आने के बाद बढ़ी सियासी हलचल।

0

दिलशाद अहमद, संपादक – बिहार

पटना :- बिहार में उपचुनाव का परिणाम आ चुका है। परिणाम आने के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। एक तरफ आरजेडी ने उपचुनाव में बड़ी एंट्री मारी है तो वहीं जेडीयू को झटका लगा है ।

इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी के पार्टी आईएमआईएम की एंट्री बिहार में हो चुकी है।

बिहार में 5 विधानसभा और एक लोकसभा पर उपचुनाव के लिए 21 तारीख को वोट डाले गए थे।

जिसका परिणाम आज आया।

परिणाम बहुत ही चौंकाने वाला रहा। किसी को उम्मीद नहीं थी कि ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार भी जीत हासिल कर सकते हैं।

दरौंदा , किशनगंज ,नाथनगर ,सिमरी बख्तियारपुर , बेलहर विधानसभा पर हुए उपचुनाव का परिणाम बहुत ही दिलचस्प रहा.

1. असदुद्दीन ओवैसी के पार्टी आईएमआईएम के उम्मीदवार कमरुल होदा ने बीजेपी के उम्मीदवार स्वीटी सिंह को किशनगंज विधानसभा सीट पर हराकर जीत हासिल की है।

2 बेलहर विधानसभा पर कबजा आरजेडी के उम्मीदवार रामदेव यादव जदयू के उम्मीदवार लाल धारी यादव को हराकर किया।

3 नाथनगर विधानसभा पर जेडीयू ने जीत हासिल कर नीतीश कुमार के इज्जत को बचा लिया।

जदयू के उम्मीदवार लक्ष्मीकांत मंडल ने राजग के उम्मीदवार रबिया खातून को हराकर जीत हासिल किए।

4 सेमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर राजद के उम्मीदवार जफर आलम ने जदयू के उम्मीदवार अरुण कुमार को हराकर जीत हासिल किए।

5 निर्दलीय उम्मीदवार चरणजीत सिंह ने जदयू के उम्मीदवार अजय कुमार सिंह को दरौंदा विधानसभा पर चुनावी टक्कर देते हुए जीत हासिल किए।

6 समस्तीपुर लोकसभा सीट पर दोबारा एनडीए का ही कब्जा रहा । एनडीए की ओर से लोजपा के उम्मीदवार प्रिंस राज ने कांग्रेस के उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल किए।

इन पांचों विधानसभा एक एक लोकसभा पर चुनावी परिणाम आने के बाद एक तरफ महागठबंधन के नेता काफी खुश नजर आ रहे हैं तो वही एनडीए के नेता मंथन में जुट गए हैं ।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जाने वाला उपचुनाव का परिणाम बहुत ही चौकाने वाला रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *