बिहार बनेगा जेपी रोल मॉडल
बेतिया प्रतिनिधि : जेपी सीमेंट कंपनी की ओर से धनतेरस व दीपावली को लेकर पश्चिमी चंपारण जिले के 42 डीलरों को उपहार दिया गया।
उपहार में 10 ग्राम से 50 ग्राम तक के चांदी के सिक्के, कैसरोल में ड्राई फ्रूट्स, मिठाई, गिफ्ट पैकेट्स भेंट किये गए। जेपी कंपनी द्वारा अपने प्रत्येक 42 डीलरों की बिक्री छमता के अनुरूप 1 किलो से लेकर 12 किलो तक चांदी के सिक्के उपहार के रूप में भेंट किया गया ।
उक्त अवसर पर कंपनी के पटना से आये महाप्रबंधक शैलेश गुप्ता एवं सेल्स प्रमोटर रोहित सिकारिया ने कहा कि वितरकों का सहयोग रहा तो सीमेंट की दुनिया मे बिहार जेपीमय बन जायेगा।
सीमेंट की गुणवत्ता उस मुकाम के तरफ ले जाने के लिए प्रेरित कर रही है। ऐसे में उन्होंने विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में जेपी सीमेंट सब की चाहत बन जाएगी। अशोक कनोडिया (रासायनिक खाद भंडार), उमेश सिंह (दुर्गा ट्रेडर्स), राज कुमार सर्राफ, (गणपति ट्रेडर्स), अभय राय, (राय ट्रेडर्स) जेपी सीमेंट की बिक्री के मामले में बिहार में अव्वल आएं हैं। मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी अभिषेक कुमार मौजूद रहे।