पर्यटकों के स्वागत को तैयार कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार
ब्यूरो बहराइच
बहराइच : उत्तर प्रदेश वन निगम के प्रबन्ध निदेशक राजीव कुमार गर्ग ने हवन पूजा व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार के पर्यटन सत्र 2019 का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर कतर्नियाघाट ईको पर्यटन परिसर के गेट पर जनपद सुल्तानपुर से आये हुए प्रथम पर्यटक डाॅ. विनोद कुमार के परिवार व गंगापुर के जय किशुन राजभर आदि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जी.एम. वन निगम ईवा शर्मा, वन संरक्षक/डीएफओ कतर्नियाघाट जी.पी. सिंह, प्रभागीय लागिंग प्रबन्धक ईको पर्यटन उत्तर प्रदेश अतुल अस्थाना, उप प्रभागीय वनाधिकारी गिरिजापुरी यशवन्त, प्रभागीय विक्रय प्रबन्धक वन निगम प्रदीप सिंह, वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट पीयूष मोहन श्रीवास्वत, निशानगाढ़ा दया शंकर सिंह, धर्मापुर के प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मुर्तिहा के ए.के. त्यागी, सुजौली के एम.एन. यादव, वन निगम के अनुभाग अधिकारी विजय प्रताप सिंह, इकाई अधिकारी ईको टूरिज्म कबीर दास,
प्रोफेसर वी.पी. सिंह, एस.ओ.एस. के फैज़ मोहम्मद खान, डिप्टी रेंजर महेन्द्र मौर्य व राम कुमार सहित आस-पास के ग्रामों के प्रधानगण व ईको विकास समितियों के पदाधिकारी, डाॅ. राम मनोहर लोहिया इण्टर कालेज बभनिया फाटा व वनांचल विद्यालय विछिया के छात्र-छात्राएं व बड़ी संख्या प्राकृतिक प्रेमी मौजूद रहे।
होम स्टे योजना का हुआ शुभारम्भ
योजना के तहत दुधवा व पीलीभीत अन्तर्गत 03-03 व कतर्नियाघाट व सुहेलवा के 02-02 होम को स्टे के लिए चयनित किया गया। यहाॅ पर ठहरने वाले पर्यटक प्राकृतिक के साथ-साथ स्थानीय कल्चर व कस्टम से रू-ब-रू हो सकेंगे और उन्हें पर्यटन के समय घर जैसा एहसास भी होगा। इस योजना के तहत चयनित किये गये स्टे होम को को स्वयं तथा आगन्तुकों की सुरक्षा व पहचान के लिए सभी नार्म को फालो करना होगा।
बोटिंग व जंगल सफारी
वन्यजीव विहार के पर्यटन सत्र 2019 का शुभारम्भ होते ही कतर्नियाघाट में पर्यटकों की आमद का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है। कतर्नियाघाट आने वाले पर्यटकों की पहली पसन्द मुख्य रूप से बोटिंग व जंगल सफारी है। पर्यटन सत्र के शुभारम्भ अवसर पर आने वाले पर्यटकों ने गेरूआ नदी में बोटिंग व जंगल सफारी का आनन्द लिया।