न्यू कैलेडोनिया में 7.6 तीव्रता के भूकंप के झटके
न्यू कैलेडोनिया में 7.6 तीव्रता के भूकंप के झटके
सिडनी। दक्षिण प्रशांत महासागरीय देश न्यू कैलेडोनिया में बुधवार को 7.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये जिसके बाद सूनामी की चेतावनी जारी कर दी गयी। अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण के अनुसार न्यू कैलेडोनिया के लोयल्टी द्वीप के टैडिन शहर से 168 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप के मद्देनजर न्यू कैलेडोनिया और 80 द्वीपों वाले निकटवर्ती राज्य वानुअतु में सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है। प्रशांत सूनामी चेतावनी केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था। इसके कारण समुद्र में भयानक सूनामी की लहरें उठने की आशंका है। नेशनल ओसिएनिक एंड एटमोस्फिरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि न्यू कैलेडोनिया और वानुअतु के समुद्री तटों पर एक-तीन मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका है।