निशुल्क सैनिटरी नैपकिन पैड वितरण कार्यकर्म का आयोजन
लखनऊ : 28 मई को विश्व में मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया जाता है । जिसका मुख्य उद्देश्य शहरी और ग्रामीण महिलाओ को महावारी के समय समय होने वाली दिक्कतों और स्वछता के बारे जागरूक किया जाता हैं |
इसी उद्देश्य से “नव्या फॉउंडेशन ट्रस्ट ” ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर ब्लाक स्तरीय जागरूकता और निशुल्क सैनिटरी नैपकिन पैड वितरण कार्यकर्म का आयोजन किया | जिसमे प्रदेश की लाखों महिलाओ को नि:शुल्क सेनेटरी पैड वितरण कर माहवारी के बारे में जागरूक किया गया |
इस अवसर पर संस्था के प्रदेश भर के महत्वपूर्ण सदस्यों ने जिम्मेदारी निभाई जिसमे मुख्य रूप से कंचन सिंह,उर्मिला रावत,समीरा लखनऊ,विद्यावती देवी गाजीपुर,सुनीता देवी आजमगढ़,चंद्रकलां गौतम जौनपुर,जयदेवी सीतापुर,छोटकन्नी देवी मिश्रिख,डाक्टर रशीदा खानम कानपूर,उषा देवी,फरहीन लखीमपुर खीरी,अर्पिता सिंह बहराइच,अंजुबाला गोंडा,मोबीना फैज़ाबाद, नीतू मिश्रा बलरामपुर और गोरखपुर से संध्या शुक्ला समेत सभी जनपदों में विश्व माहवारी दिवस मनाया गया |
ज्ञात हो की विगत दस वर्षो से “नव्या फॉउंडेशन ट्रस्ट” ग्रामीण महिलाओ को नि:शुल्क सैनिटरी नैपकिन पैड बनाने का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ रही हैं |