नरकटियागंज में चलंत लोक अदालत का किया गया आयोजन।
बिहार /पश्चिमी चंपारण प्रतिनिधि/ नरकटियागंज:-जिला विधिक सेवा प्राधिकार, प0 चम्पारण, बेतिया के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव के निर्देशन में आज नरकटियागंज प्रखंड परिसर में सफल चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अदालत के न्यायिक सदस्य रामध्यानजी पाल थे। इसके अन्य सदस्य, अनिल कुमार सिंह, अधिवक्ता तथा राकेश कुमार, सामाजिक कार्यकता थे। नरकटियागंज में इस अदालत के सफल समापन के पश्चात कल दिनांक 20.11.19 के लिए चंलत लोक अदालत बगहा के लिए प्रस्थान कर चुकी है। कल दिनांक 20.11.19 का चलंत लोक अदालत का आयोजन बगहा प्रखण्ड-1 के परिसरमें स्थित प्रखण्ड सभागार में 10.30 बजे पूर्वाहन से आयोजित की जाएगी। इसमें अपराधिक वाद, विभिन्न बैंकों के वाद, राजस्व विभाग से संबंधित वाद एवं अन्य वादों का आपसी सुलह के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। इस चलंत लोक अदालत के निष्पादन में नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार चौहान की काफी अहम भूमिका रही। चलंत आदालत में कुल 349 वादों का निष्पादन किया गया, जिसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, कुमार धीरेन्द्र राजाजी ने दिया है। दिनांक 20.11.19 को बगहा में चलंत लोक अदालत के समापन के पश्चात इसका आयोजन दिनांक 21.11.19 को मझौलिया प्रखण्ड के प्रांगण में किया जाएगा।चलंत अदालत में अपने वादों के निष्पादन हेतु पक्षकार अपने क्षेत्र के PLV (पारा विधिक स्वयंसेवक) तथा अपने क्षेत्र के पैनल अधिवक्ता की मदद ले सकते हैं।